उदयपुर । जावर माइन्स: दिनांक 5 मार्च, 2014 को हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, जावर माइन्स में ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्र्रामीण विकास संसाधन केन्द्र पर 17 नवयुवकों को तीन माह का गहन व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करवाने के पश्चात् प्रमाण पत्रों का वितरण एक सादे समारोह में श्री शरद मिश्रा, इकाई कार्मिक प्रधान की अध्यक्षता मंे किया गया। इन नव युवकों को हाउस होल्ड वायरिंग एवं डोमेस्टीक एपलायेन्सेस का रिपेयरिंग एवं मेन्टेनेन्स प्रशिक्षण, ड्रीलिंग एवं माइनिंग हेल्पर एवं सूचना एवं प्रोद्योगिकी प्रशिक्षण में एन.जी.ओ. पार्टनर मै. सकल्प संस्थान पर तीन माह का आवासीय गहन व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
श्री के. के. दवे, संस्थापन प्रधान एवं उपाध्यक्ष, जावर खान समूह के निर्देशों में उपरोक्त निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग जावर माइन्स के अशोक कुमार सोनी, सी. एस. आर. अधिकारी ने किया ।
HZL ने किया विकास कार्यक्रमों के तहत प्रमाण-पत्रों का वितरण
Date: