7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में होंगे चुनाव , 16 मई को गिनती
राजस्थान में 17 और 24 अप्रैल को पड़ेंगे वोट
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 16वीं लोकसभा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव कुल 9 चरणों होंगे। पहले चरण में वोट 7 अप्रैल को डाले जाएंगे और काउंटिंग 16 मई को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, लोकसभा के साथ 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। ये राज्य हैं आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्कम। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए आयोग ने कुल 9 चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। पहले चरण में 7 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में वोट 9 अप्रैल को, तीसरे चरण में 10 अप्रैल, चौथे चरण में 12 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 24 अप्रैल, सातवें चरण में 30 अप्रैल, आठवें चरण में 7 मई और 12 मई को नौवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 16 मई को होगी।
9 मार्च तक वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का मौका : इस मौके पर संपत ने कहा कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं उन्हें नाम दर्ज कराने के लिए एक और मौका मिलेगा। संपत ने कहा कि 9 मार्च तक नए वोटरों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश भर में करीब 9 लाख कैम्प लगाए जाएंगे।
इस बार 10 करोड़ नए वोटर : मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार करीब 81.4 करोड़ वोटर वोट डालेंगे। पिछले चुनाव से करीब 10 करोड़ वोटर ज्यादा हैं।
लोकसभा चुनावों में पहली बार नोटा का विकल्प : लोकसभा चुनावों के लिए पहली बार नोटा विकल्प भी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान पहली बार नोटा विकल्प रखा गया था।
सबको ध्यान में रखकर तारीखों का ऐलान : मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस.संपत ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले 4 फरवरी को सभी दलों के साथ हुई बैठक में चुनाव से जुड़े सभी पहलुओं पर ध्यान दिया गया था। सभी पार्टियों की बातों को ध्यान में रखकर तारीखों का ऐलान किया गया है। उन्होंने तारीखों का ऐलान करते वक्त मॉनसून, त्योहारों परीक्षाओं सहित सभी बातों का ध्यान रखा गया है।गौरतलब है कि 2009 में लोकसभा के चुनाव 16 अप्रैल से 13 मई के बीच 5 चरणों में हुए थे, यानी यह पहली बार होगा, जब देश में 9 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
कब कहां पड़ेंगे वोट
॥ आंध्र प्रदेश : 30 अप्रैल, 7 मई
॥ अरुणाचल प्रदेश: 9 अप्रैल
॥ असम:12, 17 और 24 अप्रैल
॥ बिहार: 10, 17, 24, 30 अप्रैल, मई 7 और 12 मई
॥ छत्तीसगढ़: 10, 17 और 24 अप्रैल
॥ गोवा: 17 अप्रैल
॥ गुजरात: 30 अप्रैल
॥ हरियाणा: 10 अप्रैल
॥ हिमाचल प्रदेश: 7 मई
॥ जम्मू-कश्मीर: 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 7 मई
॥ झारखंड: 10, 17 और 24 अप्रैल
॥ कर्नाटक: 17 अप्रैल
॥ केरल: 10 अप्रैल
॥ मध्य प्रदेश: 10, 17 और 24 अप्रैल
॥ महाराष्ट्र: 10, 17 और 24 अप्रैल
॥ मणिपुर: 9 और 17 अप्रैल
॥ मेघालय: 9 अप्रैल
॥ मिजोरम: 9 अप्रैल
॥ नगालैंड: 9 अप्रैल
॥ ओडिशा: 10 और 17 अप्रैल
॥ पंजाब: 30 अप्रैल
॥ राजस्थान: 17 और 24 अप्रैल
॥ सिक्कम: 12 अप्रैल
॥ तमिलनाडु: 24 अप्रैल
॥ त्रिपुरा: 7 और 12 अप्रैल
॥ उत्तर प्रदेश: 10, 17, 24 और 30 अप्रैल, मई 7 और 12
॥ उत्तराखांड : 7 मई
॥ पश्चिम बंगाल: 17, 24, 30 अप्रैल, 7 और 12 मई
॥ अंडमान और निकोबार: 10 अप्रैल
॥ चंडीगढ़: 12 अप्रैल
॥ दादर और नागर हवेली: 12 अप्रैल
॥ दमन और दीव: 30 अप्रैल
॥ लक्षद्वीप: 10 अप्रैल
॥ पुड्डुचेरी: 24 अप्रैल
बज गया चुनावी ढोल
Date: