उदयपुर। चुनाव की बयार क्या बही, सभी बहती गंगा में हाथ धोने लगे हैं। दरअसल, नेताओंकी इमेज को कैश करने के लिए व्यापारियों ने भी कमर कस ली है। अब आप ही देख लीजिए, नमो टी की चर्चा हर जगह गर्म है, तो केजरीवाल की टोपी गली-गली में दिखने लगी है। हद तो यह है कि केजरीवाल के नाम पर मग, लैपटॉप कवर, टी शर्ट और न जाने क्या-क्या बिक रहा है। खास बात यह है कि एफएमसीजी प्रोडक्ट्स कैश ऑन डिलीवरी सेल किए जा रहे हैं।
फायदा उठाने की तैयारी
इस बार चुनाव का असर साइबर वल्र्ड में कुछ ज्यादा ही दिख रहा है। पॉलीटिकल पार्टियां लोगों को अपने पाले में करने के लिए इंटरनेट पर करोड़ों रूपए इंवेस्ट कर रहीं हैं। ऐसे में कंपनियां इसका फायदा उठाने में क्यों पीछे रहती। वे ऑनलाइन नमो चाय से लेकर पिलो कवर तक बेच रही हैं। केजरीवाल के नाम पर भी विभिन्न प्रोडक्ट लांच कर दिए गए हैं। ऑन लाइन में ब्लू गैप, इंडिया मार्ट जैसी वेबसाइट्स पर यह सब मौजूद है। मजेदार बार तो यह है कि ब्लू गैप ने तो ये भी क्लेम कर दिया है कि केजरीवाल के नाम पर जो भी सेल होगी उसका २० प्रतिशत हिस्सा आम आदमी पार्टी को डोनेट किया जाएगा।
मोदी की चाय व केजरीवाल की टोपी ऑन लाइन
Date: