उदयपुर। भारतीय डाक विभाग के उदयपुर मण्डल के तत्वाधान में जिला स्तरीय फिलेटली (डाक टिकिट प्रदर्शनी) ‘उदयपैक्स-2014’ का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च 2014 तक सूचना केन्द्र उदयपुर में किया जायेगा।
प्रवर अधीक्षक डाकघर मेजर एस.एन.दवे ने बताया कि प्रदर्शनी में स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय कला, संस्कृति एवं विज्ञान संबंधी विभिन्न स्मृति डाक टिकिटों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऐतिहासिक स्थलों, विशेष क्षणों एवं महान विभूतियों के नाम पर समय-समय पर जारी डाक टिकिट भी प्रदर्शित किये जायेंगे। प्रदर्शनी के दौरान दर्शनार्थियों को फिलेटली की जानकारी, विशिष्ट टिकटों की खरीद एवं फिलेटली डिपोजिट एकाउण्ट भी खोले जायेंगे।
प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र अजमेर के पोस्ट मास्टर जनरल जितेन्द्र गुप्ता के मुख्यआतिथ्य में होगा।
विशिष्ट अतिथि निदेशक डाक सेवा दिनेश कुमार शर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता प्रवर अधीक्षक एस.एन.दवे करेंगे। 2मार्च को सुबह 10 बजे मेवा$ड फिलेटेलिक सोसायटी द्वारा कार्यशाला आयोजित होगी वहीं 2 बजे फिलेटेलिक स्टे प विषय पर स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी।
प्रदर्शनी का समापन एवं पारितोषिक वितरण तीन मार्च को प्रात: 11 बजे होगा। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
डाक टिकिट प्रदर्शनी ‘उदयपैक्स-2014ञ्ज आज से
Date: