आरोपी का पिता भी बेचता है प्रतापनगर मंडी में सब्जी, आरोपी का अब तक नहीं लगा सुराग, मृतक के परिजनों को पांच लाख देने की मांग
उदयपुर। प्रतापनगर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता राहुल की हत्या सब्जी बेचने को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते की गई। राहुल की हत्या का आरोपी मुकेश मेघवाल का पिता भी प्रतापनगर मंडी में सब्जी बेचता था और कभी-कभी मुकेश भी पिता की जगह सब्जी बेचता था। १५ दिन पूर्व दोनों के बीच सब्जी बेचने को लेकर विवाद हुआ और इस रंजिश के चलते मुकेश ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। यह खुलासा पुलिस पूछताछ में हुआ है। मुकेश की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है, जो आरोपी की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि प्रतापनगर चौराहे पर स्थित सब्जी मंडी में राहुल (२२) पुत्र रामलाल की रविवार शाम को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी मुकेश एक बाल अपचारी के साथ बाइक पर बैठकर यहां आया था और हत्या करके फरार हो गया था। इधर, ठेला व्यवसायी एकता यूनियन के संरक्षक व माकपा जिला सचिव बीएल सिंघवी एवं ठेला व्यवसायी एकता यूनियन के अध्यक्ष भैरूलाल साहू ने प्रतापनगर पर सब्जी विक्रेता राहुल के हत्यारे की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसके परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की। ठेला व्यवसायी एकता यूनियन के संरक्षक बीएल सिंघवी ने अफ सोस जाहिर किया कि राहुल के हत्यारे को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में मेवाड़ सब्जी एवं फल विक्रेता संघ प्रतापनगर द्वारा मंडी प्रांगण में राहुल की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान संघ के अध्यक्ष आजादसिंह हाड़ा ने बताया कि पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद मंडी को फिर से खोलने की घोषणा की गई है। इस दौरान संघ के महामंत्री शंकरलाल चंदेल, पार्षद धनपाल स्वामी, सत्यनारायण, दिनेश, नंदलाल, पूरणजी दुर्गा बाई आदि मौजूद थे।
मामूली बात पर ले ली राहुल की जान
Date: