सब्जी विक्रेता को गोली मारने वाले का सुराग नहीं

Date:

 

॥सरेआम मारी गोली, सवारी ऑटो में फरार हुआ बदमाश ॥अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पीटल में युवक की हालत गंभीर ॥ विरोध में प्रतापनगर सब्जी मंडी बंद, क्षेत्र में दहशत

20140224_122323
उदयपुर। प्रतापनगर चौराहे पर स्थित सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता युवक को नकाशपोश युवक ने बीती शाम सबके सामने पिस्टल निकालकर गोली मार दी। अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके सिर के पिछले हिस्से में गोली फंसी है। परिजनों ने बताया कि मुंबई से डॉक्टर बुलाया गया है, जो जख्मी युवक का ऑपरेशन कर रहा है। इधर, मेवाड़ सब्जी एवं फल विक्रेता संघ ने प्रतापनगर सब्जी मंडी को बंद रखकर विरोध दर्ज कराया है। आज सुबह एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया।
गोली मारी और चला गया : यहां प्रतापनगर सब्जी मंडी में शाम सात बजे राहुल (२२) पुत्र रामलाल तेली अपनी थड़ी पर बैठा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी दौरान मुंह पर रूमाल बांधकर युवक वहां पहुंचा, जिसने पिस्टल निकालकर राहुल के सिर को टारगेट करते हुए फायर कर दिया। इस दौरान राहुल के भाई व मां ने बदमाश को देखा, लेकिन वह पैदल चलता हुआ सवारी ऑटो में बैठकर शहर की तरफ रवाना हो गया। लोगों ने पिस्टल से निकली गोली की आवाज को ट्रक का टायर फटने की तरह महसूस किया। राहुल का भाई बदमाश के पीछे भागा लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और प्रतापनगर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला। घायल युवक राहुल की एक वर्ष पूर्व शादी हुई है और किसी रंजिश के बारे में भी परिजनों ने कोई उल्लेख नहीं किया है। परिजनों ने राहुल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अहमदाबाद रैफर किया गया। वहां अपोलो अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। मुंबई से डॉक्टर बुलाया गया है, जो ऑपरेशन कर रहा है।
मंडी बंद करके किया विरोध : मेवाड़ सब्जी एवं फल विक्रेता संघ के आह्वान पर आज प्रतापनगर सब्जी मंडी के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराया है। व्यापारियों का आरोप है कि इस तरह सरेआम किसी को गोली मार दी जाती है और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं कर पाती है, तो यह शर्मनाक है। आज सुबह सब्जी मंडी में क्षेत्रीय पार्षद धनपाल स्वामी, विक्रेता संघ के अध्यक्ष शंकरलाल खटीक आदि की मौजूदगी में बैठक हुई, जिसमें प्रतापनगर थानाधिकारी लाभूराम भी मौजूद थे। इस बैठक में मंडी व्यापारी की सुरक्षा का बंदोबस्त करने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। इस संबंध में मंडी व्यापारी कल एसपी और कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...