उदयपुर। दुर्गानर्सरी रोड पर यूनिवरसिटी गेस्ट हाउस के सामने सड़क किनारे नाले में एक अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकालकर एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार यूनिवरसिटी गेस्ट हाउस के बाहर नाले में आज सुबह अज्ञात युवक की पुरानी लाश पड़ी होने की सूचना मिली है। इस पर डिप्टी गोवर्धनलाल, भूपालपुरा थाना इंचार्ज मुकेश कुमार, एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया है। मृतक ने ब्राउन कलर का स्वेटर और पेंट पहन रखी है। लाश पूरी तरह से गल चुकी है और पहचान भी नहीं हो पा रही है। मृतक की उम्र करीब ३० से ३५ वर्ष के बीच है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।