उदयपुर। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का 67वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार से उदयपुर में होने जा रहा है। अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य पारीख, प्रदेश अध्यक्ष आनंदपाल सिंह तोमर, महासचिव जगदीश नारायण जेमन सहित अन्य पदाधिकारी उदयपुर पहुंच चुके हैं। इस संदर्भ में दोपहर तीन बजे लेकसिटी प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता भी आयोजित की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष आनंदपाल सिंह तोमर ने मददगार से खास बातचीत में बताया कि रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल सुखाडिया रंगमंच पर करेंगे। इस अधिवेशन में देशभर से 400 से अधिक श्रमजीवी पत्रकारों के पहुंचने की संभावना है। संस्था से जुड़े 70 से अधिक पत्रकार तो यहां पहुंच चुके हैं। इनमें उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के श्रमजीवी पत्रकार शामिल है। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर अकाल मौत मरे पत्रकारों को श्रद्घांजलि देने के साथ होगी। वहीं अखबारों के मालिक, जो व्यवसायी बन बैठे हैं और पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाएं, जो लगातार घटती जा रही है, के खिलाफ केंद्र सरकार को मांग पत्र भी सौंपा जाएगा। दो दिनों में उदयपुर की झीलों का संरक्षण कैसे हो? इस पर गोष्ठी भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि संस्था के 66वें अधिवेशन में जमना बचाआें के लिए संकल्प पत्र भरे गए थे।
आईएफडब्ल्यूजे का राष्ट्रीय अधिवेशन कल से
Date: