उदयपुर। समाजसेवी अन्ना हजारे आज शाम अपने दो दिन के प्रवास पर उदयपुर आएंगे। अन्ना यहां एक उद्योगपति के विवाह में शिरकत करने आ रहे हैं। शादी पीछोला झील के बीच स्थित जग मंदिर में होगी। अन्ना शहर की पांच सितारा होटल ट्राइडेंट में दो दिन तक रूकेंगे। अन्ना किस उद्योगपति के बेटे की शादी में आ रहे हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
अन्ना आज और कल उदयपुर में
Date: