उदयपुर। गैस सिलेंडर में सब्सिडी के लिए अब आधार कार्ड की जरूरत नहीं है, जिन उपभोक्ताओं ने अपना आधार कार्ड नंबर गैस कनेक्शन से नहीं जोड़ा है। उन्हें भी गैस सब्सिडी मिलेगी केंद्र सरकार ने साफ किया है कि आधार कार्ड से गैस कनेक्शन को जोडऩे वाली योजना स्थगित कर दी गई है। जिन लोगों ने अब तक आधार को गैस कनेक्शन से नहीं जोड़ा है, उन्हें आगे भी रियायती सिलेंडर मिलते रहेंगे। आधार कार्ड से गैस कनेक्शन को डी-लिंक करने का आदेश इसी हफ्ते जारी होगा। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि आधार कार्ड और बैंक एकाउंट नंबर गैस कनेक्शन से जोडऩे के लिए केंद्र सरकार ने योजना शुरू की थी, जिससे की सब्सिडी का पैसा सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में आना था।
गैस एजेंसियों की हड़ताल
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फैडरेशन ऑफ राजस्थान ने छह सूत्री मांगों को लेकर 25 फरवरी से हड़ताल की घोषणा की है। संचालक राज्य में नई एजेंसियों व सख्त गाइड लाइन का विरोध कर रहे हैं। उदयपुर शहर में एचपी इंडियन और भारत गैस की 14 एजेंसियां हैं। हड़ताल के दौरान न तो गैस की सप्लाई की जाएगी और ना ही गैस मंगवाई जाएगी। हालांकि एलपीजी गैस फेडरेशन के उदयपुर संभाग के अध्यक्ष आनंदलाल मेहता ने कहा है कि 25 फरवरी से हड़ताल संभव है, लेकिन अभी राज्य फैडरेशन से कोई निर्देश नहीं आए हैं। अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तो हड़ताल संभव है।
गैस सिलेंडर में सब्सिडी के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं
Date: