फिल्म, राजनीति और उद्योग जगत की हस्तियों ने की शिरकत
उदयपुर। मिराज उद्योग समूह के सीएमडी मदन पालीवाल की पुत्री देवहुति की शादी में ढाई सौ करोड़ से अधिक का खर्चा किया गया है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी है। उदयपुर संभाग में किसी स्थानीय हस्ती की ये अब तक की सबसे महंगी शादी मानी जा रही है। इस शादी में हुए खर्च के बाद आयकर विभाग भी सक्रिय हो गया है।
मिराज उद्योग समूह के सीएमडी मदन पालीवाल की पुत्री देवहुति की शादी के रिसेप्शन में मंगलवार रात २५ हजार से अधिक अतिथियों ने भाग लिया, जिनके लिए सुस्वादु भोजन की करीब पांच सौ स्टॉल्स लगाई गई थी। मिराज क्रिकेट ग्राउंड का विस्तृत क्षेत्र भी इस महाभोज के लिए छोटा पड़ रहा था। समारोह में फिल्म जगत, राजनीति, वाणिज्य, शिक्षा, धर्म, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों की नामी हस्तियां मौजूद थी। अतिथियों के मनोरंजन के लिए दो दर्जन से अधिक सुंदरियां शालीन वेशभूषा में प्रसिद्ध गीतों पर आधी रात तक नृत्य करती रही। मुख्य मंच पर श्री मदन पालीवाल के निवास क्रतत किम्ञ्ज का विशाल मॉडल निर्मित किया गया था, जिसके एक कौने पर रामकथा के प्रसिद्ध व्याख्याता मुरारी बापू विराजमान थे। सभी विशिष्ट अतिथि सर्वप्रथम बापू का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद नव दंपती को आशीर्वाद दे रहे थे। आमंत्रित अतिथियों को सोने-चांदी से मढ़े हुए निमंत्रण पत्र भेजे गए थे। गाडिय़ों की पाॄकग के लिए दो किलोमीटर से अधिक का क्षेत्र भी कम पड़ रहा था। भोजन व्यवस्था में लगे एक अधिकारी ने बताया कि देश के सभी भागों में बनाए जाने वाले शाकाहारी व्यंजन यहां मौजूद है। मांसाहार के शौकीन लोगों के लिए कटहल, सूरण आदि की सब्जियां विशेष रूप से से तैयार की गई है, जिनका स्वाद उन्हें शाकाहारी बनने की प्रेरणा देगा।
इस भव्य शादी समारोह में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमामालिनी, अनू कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर, सना खान, सुनील सेट्ठी, मकरंद देशपांडे, गायक जोली मुखर्जी, गजेंद्र चौहान, अरुण गोविल, मोहित रेना, महिमा चौधरी के अलावा राजनीतिक क्षेत्र से राजीव शुक्ला, अमरसिंह, डॉ. सीपी जोशी, किरण माहेश्वरी, कल्याणसिंह सहित कई हस्तियों ने शिरकत की। विशिष्ठ अतिथियों का सत्कार स्वयं श्री पालीवाल ने किया, जबकि आम आमंत्रित मेहमानों का स्वागत सजी-धजी सुंदरियां कर रही थी। इस रिसेप्शन में केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।
देवहुति की शादी में हुआ 250 करोड़ का खर्च
Date: