उदयपुर । पर्यटन विकास समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने आहाड एवं राजकीय संग्रहालय में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कहा कि उपनिदेशक पर्यटन, यूआईटी के इंजीनियर एवं आहाड संग्रहालय के अधीक्षक इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्राचीन पेन्टिंग्स को प्रदर्शित करने के लिए सरस्वती पुस्तकालय उपयुक्त स्थान हो सकता है। इन महत्वपूर्ण विरासत को पर्यटकों एवं आमजन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से म्यूजियम भी स्थापित किया जा सकता है।
शहर के संग्रहालयों के सुधरेंगे हालात
Date: