उदयपुर. मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत के लिए मंगलवार को कई हस्तियां आईं। इनमें छोटे और बड़े पर्दे के कलाकारों के साथ राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हैं। डबोक एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से उतरने के बाद ये सभी सीधे नाथद्वारा के लिए रवाना हो गए।
शाही शादी में हुई सियासी गुफ्तगू
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उन्हें यह प्रस्ताव दिया है। यह बात मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल की बेटी की शादी में मंगलवार को शिरकत के लिए आईं हेमा मालिनी ने राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी व अन्य लोगों के बीच कही। शादी समारोह में सियासी गुफ्तगू में हेमा ने बताया कि राज्य सभा सदस्य का उनका कार्यकाल पूरा हुए दो साल हो गए हैं। उनकी इच्छा राज्यसभा में जाने की थी, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके सामने लोकसभा चुनाव लडऩे का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगी। किरण माहेश्वरी ने उन्हें द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करने का निमंत्रण दिया।
इस शादी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सी.पी. जोशी, केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह, सपा नेता अमरसिंह, अभिनेत्री महिमा चौधरी, मुग्धा गोडसे, सना खान, अभिनेता रणधीर कपूर, राजीव कपूर, सुनील शेट्टी, मोहित रैना, जिमी शेरगिल सहित कई हस्तियों ने हिस्सा लिया।
Every couple dream to plan destination wedding or any royal wedding to make their special day memorable and lovable one. Magic Lights wedding planners fulfills every couples dream as they wish to make it.
Magic lights are one of the best and well known destination wedding planners in Udaipur.
[…] http://www.udaipurpost.com/hema-malini-in-udaipur-for-marraige-reception.html#comment-8516 […]