उदयपुर। गुलाबाग में आज सुबह एक बाल अपचारी ने भ्रमण पर आए गुजराती दंपती का पर्स छीन कर भाग गया। इस मामले में गुजराती दंपती ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है।
जानकरी के अनुसार गुजरात (भावनगर) निवासी हार्दिक जोशी ने बताया कि वह पत्नी के साथ उदयपुर में घूमने आया था। आज सुबह वह गुलाबबाग में घूम रहा था। उस दौरान लगभग १२ से १५ साल का एक किशोर आया, जो उसकी पत्नी के हाथ से पर्स छीनकर भाग गया। हार्दिक ने उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। हार्दिक ने बताया कि पर्स में लगभग पांच सौ रुपए व दस्तावेज थे।
गुजराती दंपती से पर्स छीना
Date: