उदयपुर। बेकरिया थाना क्षेत्र के मालवा गांव के पास सोमवार को एक जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल से शव तो ले लिया, लेकिन अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। आज सुबह मृतक के परिजनों ने जीप चालक के परिजनों पर चढ़ोतरा कर दिया। पुलिस मौजूदगी में दोनों पक्षों में वार्ता चल रही है।
पुलिस के अनुसार अदकालिया निवासी नकालाल (24) पुत्र भीमदास लकुमरा व उसका एक साथी नेताराम पुत्र रावता राम गरासिया एक ही बाइक पर सवार होकर १५ फरवरी को बेकरिया थाना क्षेत्र के मालवा का चौरा गांव में ई-मित्र की दुकान से रात को देवला की तरफ जा रहा था। उसी दौरान मालवा गांव के पास पीछे से आ रही एक जीप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में नकालाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहंा उसकी हालत को देखते हुए उसे उदयपुर शहर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन गांव जाने केबाद परिजनों ने अंतिम सस्ंकार के लिए मना कर दिया है। मृतक के परिजनों ने शव को घर पर रख दिया और जीप चालक के परिजनों पर मौताणे की मांग को लेकर आज सुबह चढ़ोतरा कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों ही पक्षों में कोई वार्ता नहीं हो पाई। दोनों ही पक्षों में वार्ता कराने के प्रयास पुलिस कर रही है।
मौताणे की मांग को लेकर किया चढ़ोतरा
Date: