उदयपुर। गुरुनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सीनियर छात्राओं का रंगारंग, पारम्परिक सांस्कृतिक विदाई समारोह आयोजित किया गया। जूनियर छात्राओं ने वरिष्ठ छात्राओं के सम्मान में एकल नृत्य समूह, लोक नृत्य व एकल गान प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित विदाई समारोह के मुख्य अतिथि कला महाविद्यालय संकाय अधिष्ठाता डॉ. शरद श्रीवास्तव थे। गेस्ट ऑफ ऑनर डी.एस. पाहवा, मनोहर सिंह सच्चर व के.एस. गिल थे। अध्यक्षता मोहिन्दर पाल सिंह लिखारी ने की। इस अवसर पर संस्थान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, अजीत सिंह पाहवा, चिरंजीव सिंह ग्रेवाल, कृपालसिंह व अमरजीत सिंह चावला, मौजूद थे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयी स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान 85 छात्राओं का सम्मान किया गया। जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं के हाथों में लच्छा बॉंधकर तिलक लगाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर मंगलकामनॉए दी। मुख्य अतिथि डॉ. शरद श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के शाश्वत मूल्यों को प्राप्त कर्मक्षेत्र में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे। जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ अपनी अभिव्यक्ति करने से व्यक्तित्व को एक नवीन आयाम मिलता है। उन्होंने कहा कि एक संकल्प अपने जीवन को परिवर्तित कर देता है इसमें उच्च शिक्षा का बड़ा अवदान होता है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अनुराधा मालवीया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्रासंघ अध्यक्ष स्नेहा बागड़ी ने अपने अनुभव बांटे। संचालन डॉ. रेखा तिवारी व अनिल चतुर्वेदी ने किया। धन्यवाद उपाचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन
Date: