राजीव गांधी उद्यान के बाहर बनाया मुर्गा
उदयपुर। प्रेम के प्रतीक संत वेलेन्टाइन की याद में मनाया जाने वाला वेलेंटाइन डे आज कुछ नवयुगलों के लिए भारी पड़ गया। तथाकथित संगठनों के प्रतिनिधियों ने ऐसे युवाओं की जबरन धरपकड़ की और युवकों को मुर्गा भी बनाया। अफसोस कि वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई करने के बजाय दोनों को भगा दिया गया। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के चलते वेलेन्टाइन डे को प्रेम के इजहार का दिवस मानकर शहर के युवा भी पार्क, गार्डन आदि जगह पहुंचे। संस्कृति के कथित रक्षक हिंदू महासेना टाइगर फोर्स के श्यााम बाबा के नेतृत्वं में उनके कथित ‘सिपाही’ इन युवाओं के पीछे सुबह से पडे़ रहे। इन्होंने सूरजपोल पर प्रदर्शन कर कार्डों की होली जलाई वहीं दुपहिया वाहनों पर दूधतलाई पार्क पहुंचे। पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में मौजूद दो-चार युगलों को वहां से भगाया। फिर रानी रोड स्थित राजीव गांधी उद्यान पहुंचे जहां मुंह पर स्कार्फ बांधी युवतियों को पहले तो रोकने की कोशिश की फिर पुलिस को देखकर उन्हें रवाना किया और युवकों को मुर्गा बनाया। उसी दौरान वहां पहुंचे पुलिस अधिकारी भी युवाओं और कथित ‘सिपाहियों’ को रवाना कर किसी तरह की कार्रवाई से बचते नजर आए।
भारी पड़ा प्रेम का इजहार!
Date: