उदयपुर अंबामाता थाना क्षेत्र के अंबावगढ़ में गुरुवार रात कुछ युवकों ने कहासुनी पर बिंदोली में शामिल लोगों पर लाठी-सरियों से हमला बोल दिया। बिंदोली में शामिल लोग डर के कारण घर में घुस गए और पुलिस को सूचना दी। माहौल गरमाने की सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। अंबावगढ़ निवासी धर्मेंद्र कुमार देवड़ा के पक्ष की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। हमलावर युवक पास में चल रहे किसी अन्य कार्यक्रम के बताए गए। पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र की बिंदोली गुजर रही थी। बारात दरवाजे पर पहुंच चुकी थी। इस दौरान बाराती सड़क पर छितराए हुए थे। तभी दो युवक बाइक पर आए। निकलने की जगह नहीं मिलने पर युवकों ने महिलाओं के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर बारातियों और युवकों में कहासुनी हो गई। दोनों युवक एकबारगी चले गए लेकिन दस मिनट में 25 से 30 युवक बारातियों पर हमले के लिए लाठी-सरिए लेकर आए। युवकों ने कुछ के साथ मारपीट की और फरार हो गए। इन्हें मामूली चोटें आई हैं।
सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। माहौल फिर गरमाने की आशंका पर क्षेत्र में देर रात तक भारी जाप्ता तैनात रहा।
अंबावगढ़ में बिंदोली में बारातियों से युवकों ने की मारपीट
Date: