संसद का शर्मनाक दिन

Date:

चाकू निकाला, मिर्च पाउडर छिड़का
खुदकुशी की कोशिश
teleangana-635313-02-2014-12-28-99N

udaipur नई दिल्ली। लोकसभा में तेलंगाना बिल को लेकर जारी गतिरोध के बीच बृहस्पतिवार को सदन में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब स्पीकर समेत कई सांसद अचानक खांसने लगे। इसके तुरंत बाद संसद भवन में तीन एम्बुलेंस बुलाई गई और तीन सांसदों को अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संसद में अलग तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर जैसे ही गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बिल पेश किया वहां जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। आंध्र प्रदेश के कुछ कांग्रेस सांसदों ने बिल की प्रति गृहमंत्री के हाथ से छीनने की कोशिश की, वहीं विजयवाड़ा से कांग्रेस सांसद लगड़ापति राजागोपाल ने अन्य सांसदों की ओर मिर्च पाउडर से भरा स्प्रे उड़ाना शुरू कर दिया। कुछ सांसदों को तेज खांसी आने लगी, जिसमें से तीन को तुंरत एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया। कई और सांसदों के बीमार होने की खबर है। इस बीच, तेलगूदेशम पार्टी के सांसद वेणुगोपाल रेड्डी ने माइक तोड़कर खुद के पेट में घुसाने की कोशिश की। इसके अलावा सदन में चाकू लहराने की भी बात सामने आई, लेकिन कुछ सांसद इस बात को गलत बता रहे हैं। कुछ अन्य तेलंगाना विरोधी सांसदों ने शीशे तोड़ दिए और काले कागज लहराने लगे। इस दौरान तेलंगाना समर्थक और विरोधी सांसदों के बीच हाथापाई भी हुई।
यूं चला घटनाक्रम
12:38 हंगामा खड़ा करने वालों में कांग्रेस के एल राजगोपाल और टीडीपी के सांसद वेणुगोपाल का नाम सामने आ रहा है।
12:36 स्वाभिमानी पक्ष के सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि स्प्रे से तीन-चार सासंद बेहोश हो गए।
12:33 टीडीपी सांसद वेणुगोपाल पर लोकसभा में चाकू निकालने का आरोप।
12:31 हंगामा करने वाले सांसदों की सदस्यता रद्द करने और गिरफ्तार किए जाने की सिफारिश होगी।
12:29 श्रावस्ती से सांसद विनय पांडे बीमार पड़े। सांसदों ने एक सुर में की निंदा।
12:28 सांसदों को खांसी और आंख से पानी निकलने की शिकायत के बाद ऐंबुलेंस बुलाई गई।
12:21 कांग्रेस के सीमांध्र से निष्कासित 6 सांसदों में से एक हैं एल राजगोपाल। विजयवाड़ा से हैं सांसद।
12:21 कांग्रेस के सीमांध्र से निष्कासित 6 सांसदों में से एक हैं राजगोपाल। विजयवाड़ा से हैं सांसद।
12:15 लोकसभा में विजयवाड़ा से कांग्रेस सांसद राजगोपाल ने सदन में स्प्रे किया।
12:11 बिल पर स्प्रे छिड़कने से कुछ सांसदों की तबियत खराब। संसद में तीन एंबुलेंस बुलाई गई।
12:10 तेलंगाना बिल पर स्प्रे छिड़का गया। कुछ सांसदों की तबियत खराब हुई।
12:09 गृह मंत्री शिंदे से तेलंगाना बिल छीनने की कोशिश की गई।
12:08 लोकसभा में कांग्रेस सांसद राजगोपाल का हंगामा।
12:08 विरोध में लोकसभा में स्पीकर के माइक के तार नोचे गए।
12:07 गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तेलंगाना बिल लोकसभा में पेश किया।
12:06 सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तेलंगाना समर्थकों और विरोधियों का हंगामा।
12:05 शोरगुल और हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर तक के लिए स्थगित हुई।
12:04 लोकसभा में तेलंगाना के गठन पर विरोध के बीच कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
12:02 लोकसभा में तेलंगाना के गठन पर विरोध के बीच कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
11:59 तेलंगाना बिल आज पेश किया जाए या सोमवार को इस पर चर्चा की मांग की कमलनाथ ने
11:56 बिल की वजह से बुधवार को लगातार छठे दिन बाधित रहा संसद का कामकाज।
11:55 संसद के बाहर तेलंगाना बिल के समर्थक और विरोधियों की भीड़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Fuckbook: Get A Hold Of A Local Fuck Friend & Get Gender Tonight |

Fuckbook: Discover A find local fuck Friend & Get...

Motherless.com Review | LUSTFEL

Motherless.com is among those...