उदयपुर। पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड आवंटन की प्रक्रिया फिर अटक गई है। इस बार भी इसका कारण यू.आई.टी सचिव डॉ. आर. पी. शर्मा को ही बताया जा रहा है। बताया गया है कि तीन दिन के धरने के बाद हुई वार्ता में जिला कलक्टर आशुतोष पेंढरेकर ने डॉ. शर्मा को समुचित निर्देश दिए थे। पत्रकार संघर्ष समिति ने ९५ पत्रकारों की सूची सौंपी थी, जिनमें से यू. आई. टी सचिव ६८ पत्रकारों को पात्र मानते हुए उनकी सूची लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे लेकिन वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वैसे तो ४० ही पात्र हैं। यह सुनकर श्री पेढंरेकर ने उन्हे जोरदार फटकार लगाते हुए आडे हाथों लिया। उन्होंने मसला सुलझाने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया है।
यूआईटी सचिव ने फिर लगाया अडंगा
Date: