उदयपुर। सुखेर क्षेत्र में रात सडक दुर्घटना में छात्र की मौत होने पर साथी छात्रों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने दुर्घटना में मृत छात्र के परिजनों को १० लाख रूपये मुआवजा देने एवं आरोपी की गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं भूपालपुरा थाना पुलिस ने छात्रों के खिलाफ रोड जाम करने का मामला भी दर्ज किया है।
मंगलवार रात को कुचामन सिटी निवासी तथा उदयपुर के सीटीएई कॉलेज में अध्ययनरत छात्र नरन्द्र जाट (२२) अपने तीन साथियों के साथ बाइक पर शोभागपुरा १०० फीट रोड से जा रहा था इसी दौरान सामने से आई कार ने चपेट में ले लिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हा गए। दुर्घटना में नरेन्द्र की मौत हो गई थी।
इस संबंध में बुधवार प्रात: कृषि विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में छात्र देहलीगेट पर रैली के रूप में पहुंचे जहां छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर जाम लगा दिया। करीब डेढ घंटे तक देहलीगेट चौराहे पर प्रदर्शन के बाद सभी छात्र जिला कलेक्ट्री के बाहर पहुंचे और कार चालक को गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिजनों का १० लाख रूपये की मुआवजे की राशि की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान देहलीगेट चौराहा एवं कलेक्ट्री के बाहर जाम लग गया। मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इधर भूपालपुरा थाना पुलिस ने देहलीगेट व कलेक्ट्री पर प्रदर्शन के दौरान छात्रों रोड जाम से आम जन को हुई परेशानी के संबंध में मामला दर्ज किया है।
साथी की मौत से गुस्साए सीटीएई छात्रों का साढ़े तीन घंटे चला प्रदर्शन
Date: