उदयपुर, महिंद्रा एण्ड महिंद्रा लि. कम्पनी की महिंद्रा समृद्घि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014 का ’’कृषि शिक्षा सम्मान’’ महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर को प्रदान करने की घोषणा का गई है। 24 फरवरी को नई दिल्ली के होटल अशोका मे आयोजित किये जा रहे एक सम्मान समारोह मे माननीय कृषि मंत्री शरद पंवार यह पुरस्कार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल को प्रदान करेंगे। प्रो. गिल ने इस पुरस्कार को विश्वविद्यालय के लिये ब$डा सम्मान बताते हुए विश्वविद्यालय के सभी अनुसंधान, शिक्षा व प्रसार कर्मचारियों को बधाई दी।
एमपीयूएटी को मिलेगा ’’कृषि शिक्षा सम्मान’’
Date: