उदयपुर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति द्वारा राज्य के विविध जिलों में आयोजित नेताजी जयन्ति समारोह में विविध सेवा प्रकल्प एवं उल्लेखनीय गतिविधियों के लिए उदयपुर जिले के विद्युत विभाग के चार अभियन्ताओं का सम्मान किया गया।
नेताजी जयन्ति समारोह के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी लुम्बाराम मेघवाल ने बताया कि बिजली बचाओ, चोरी रोको अभियान के तहत सराहनीय योगदान के लिए एवीवीएनएल उदयपुर डिस्कॉम के अधीषाशी अभियंता पुरूषोत्तम पालीवाल, अशोक कुमार झा (सतर्कता) गिरीश कुमार जोशी एवं सहायक अभियंता एस.एस.बडाला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत 17 से 23 जनवरी तक नेताजी जयन्ति समारोह के तहत उदयपुर सहित अन्य स्थानों पर आयोजित इस सप्ताह के तहत विविध सेवा प्रकल्प की विविध गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें कई जनकल्याणकारी रचनात्मक राष्ट्रीय कार्यक्रमों को शामिल किया गया। इस दौरान ब$डी संख्या में समाज सेवी प्रबुद्घ नागरिकों, अधिकारियों एवं संगठनों ने रचनात्मक भूमिका निभाई।
अजमेर डिस्कॉम के सदस्य के रूप में श्री मेघवाल नेताजी को आदर्श के रूप में अपनाकर देश के शहीदों के नाम प्रतिमाह के वेतन भत्तों का 22 फीसदी प्रधानमंत्री राहत कोष में समर्पित करते रहे हैं तथा राज्य मेे बिजली बचाओ अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
अजमेर डिस्कॉम के चार अधिकारी सम्मानित
Date: