उदयपुर, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री एवं चित्तौडगढ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास 16 फरवरी को मावली में मावली-बडी सादडी रेल खंड के गेज परिवर्तन की आधारशिला रखेंगी।
रेलवे बोर्ड के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर (वक्र्स) वेद प्रकाश डोडेजा ने उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक को प्रस्तावित कार्यक्रम की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इस कार्यक्रम के लिए रेल मंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
डॉ. गिरिजा 16 को मावली-बडी सादडी गेज परिवर्तन का शिलान्यास करेंगी
Date: