उदयपुर – सेंट्रल जेल में सोमवार को कैंसर से किन्नर बंदी की मौत हो गई। उसे आजीवन कारावास हुआ था। परिजनों द्वारा शव लेने से इनकार पर पोस्टमार्टम के बाद जेल अधिकारियों ने सामाजिक संस्था के सहयोग से अंतिम संस्कार कराया। जेलर पृथ्वी सिंह ने बताया कि वगतपुरा, कुंवारिया थाना, राजसमंद निवासी रोशनलाल पुत्र वरधा गाडरी 2006 से सेंट्रल जेल में था। कैंसर डिटेक्ट होने पर इसका इलाज चल रहा था। गत दिनों तबियत खराब होने पर 7 फरवरी को इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि कुंवारिया थाना पुलिस को 29 अगस्त 2005 में गांव की गोटी बाई शव खेत में शव मिला था। पुलिस ने तफ्तीश कर गांव के ही रोशनलाल को हत्या और लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। रोशनलाल किन्नर था। इसके अत्यधिक धूम्रपान करने के कारण इसे गले का कैंसर हो गया था। गत वर्ष इसको जेल में ही कैंसर डिटेक्ट हुआ था। तब से इसके इलाज में इसे कई थैरेपी दी गईं, लेकिन यह सही नहीं हुआ।
सेट्रंल जेल में कैंसर से किन्नर बंदी की मौत
Date: