उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के पेंशनरों के आंदोलन ने तूल पकड़ लिया है। आज से शैक्षणेत्तर और सहायक कर्मचारी संघ ने पेन डाउन हड़ताल शुरू दी है, वहीं पेंशनर्स के समर्थन में साइंस कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने भी अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इधर, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंकों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल शुरू हो गई है।
पेंशनर्स के समर्थन में आंदोलन कारियों ने विश्वविद्यालय के क्रकंट्रोलरञ्ज को हटाने की नई मांग सामने रख दी है। उनका कहना है कि पीआर अग्रवाल विघ्न संतोषी जीव है, जिन्होंने जान बूझकर सारा मामला उलझा दिया। इसलिए पेंशनरों को पेंशन का भुगतान पिछले पांच माह से नहीं किया जा सका है। पता चला है कि राज्य सरकार कांग्रेस समर्थित कुलपति डॉ. आईवी त्रिवेदी की मुश्किलें बढ़ाना चाहती है। यदि वजह है कि वह पेंशन भुगतान के स्पष्ट आदेश जारी नहीं कर रही है। छात्रों के समर्थन के बाद पेंशनरों के आंदोलन ने बड़ा रूप ले लिया है।
दूसरी तरफ, बैंक कर्मियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के तहत शहर के सभी बैंकों पर आज ताले लटके रहे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर नगर के सभी बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी दसवां वेतन समझौता शीघ्र संपन्न करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।
यह जानकारी देते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक डीके जैन ने बताया कि भारतीय बैंक संघ व केंद्र सरकार बैंक, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के दसवें वेतन समझौते में अनावश्यक विलंब कर रही है और बैंक कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसके विरोध में देशभर में दस लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर हैं।
इस हड़ताल के तहत आज सुबह सभी कर्मचारी दुर्गानर्सरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर एकत्र हुए और जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए बैंक तिराहे पर पहुंचे, जहां सुबह ११ बजे प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आयोजित सभा को वक्ताओं ने संबोधित करते हुए दसवां वेतन समझौता शीघ्र संपन्न कराने की मांग की।
यूनिवरसिटी में छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन
Date: