उदयपुर । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के प्रताप नगर स्थित प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो0 एस.एस सारंगदेवोत ने घ्वजारोहण किया । इस अवसर पर उन्होनंे कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है वह अपने सामर्थ्य एवं क्षमता के अनुसार देश को कुछ न कुछ अर्पित करे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा ने करते हुए कहा कि कर्तव्य व देश प्रेम जैसी भावनाओं को बाहर से नहीं सौंपा जा सकता । यह तो आत्मा से स्वतः ही उत्पन्न होती है । इस अवसर पर प्रो. एन.एस. राव, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. हेम शंकर दाधीच, डॉ. हरीश शर्मा, प्रो. आर.बी.एस. वर्मा, डॉ. मन्जू माण्डोत, डॉ. ललित पाण्डे, सुभाष बोहरा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर कुम्भा कला केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये । साथ ही ओसीडीसी तथा श्रीमन नारायण के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी ।
विद्यापीठ में 65वॉ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
Date: