उदयपुर में हर्षोल्लास से मना गणतंत्रा दिवस

Date:

RepublicDay_4उदयपुर, भारत गणतंत्रा की 64वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मुख्य समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
मुख्य समारोह में सेना की ओर से लगाई गई शस्त्रा प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही वहीं 10वीं राज एनसीसी केडेट्स ने हमले की कार्यवाही का सजीव प्रदर्शन की प्रस्तुति ने देशप्रेम एवं सेना सौष्ठव का लोहा मनवाया। भारत की सेना द्वारा दुश्मन की शिकस्त के दृश्य को खूब सराहा गया।
मुख्य अतिथि श्री कटारिया ने इस अवसर पर स्वाधीनता सैनानी ललित मोहन रावल एवं स्व. प्रेमशंकर रावल की धर्मपत्नी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
RepublicDay_1

RepublicDay_2

RepublicDay_3jpg

RepublicDay_5

RepublicDay_6 इसी प्रकार मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए 36 जनों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने मार्चपास्ट में गणतंत्रा दिवस परेड का आयोजन परेड कमांडर पुलिस निरीक्षक (एमबीसी) विक्रम सिंह के नेतृत्व में हुआ जिसमें पुलिस (पुरुष) टुकड़ी का एस.आई.गोवर्धनलाल, पुलिस (महिला) का एस.आई.श्यामसिंह रत्नू, होमगार्डस (पुरुष) का हिम्मतसिंह राठौड़, महिला का गीता शर्मा, एनसीसी से सीनियर डिवीजन आर्मी बॉय्ज का कैडेट अंडर ऑफिसर शिवशक्तिसिंह, सीनियर नेवल बॉय्ज का दीपेश रावत, सीनियर एयर बॉयज का वैभव राजसिंह, सीनियर गर्ल्स आर्मी का कैडेट अंडर ऑफिसर पूजा चौधरी, जूनियर डिवजीन आर्मी बॉय्ज का कैडेट संजय, नेवल बॉयज कैडेट कुलदीप सिंह, जूनियर एयर बॉज्य का विक्रांत अय्यर, जूनियर आर्मी गर्ल्स का सुश्री पल्लवी, स्टूडेन्ट पुलिस केडेट पूजा, स्काउट बॉयज का केडेट विक्रम सिंह, पुलिस बैण्ड का बैण्ड मास्टर कन्हैयालाल, जैल बैण्ड का बैण्ड मास्टर भरत तथा सेंटपॉल्स स्कूल बैंड का बैंड केडेट यशराज ने नेतृत्व किया। मार्चपास्ट की परेड की आमजन ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
समारोह में जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक के अधीन विद्यालयों के 1100 विद्यार्थियों ने ‘‘भारतीय’’ व्यायाम की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं मूक बघिर विद्यालय के विद्यार्थियों की अनुशासनबद्ध प्रस्तुति को सभी ने करतल ध्वनि से सराहा।
इसी प्रकार राजस्थान महिला गेलड़ा विद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने राजस्थानी लोक गीतों की स्वरलहरियों के बीच रंग-बिरंगी पोशाकों से राजस्थान की विविध एवं पारम्परिक संस्कृति का जीवंत परिचय दिया। इस कार्यक्रम का निर्देशन जिला शिक्षाधिकारी (प्रा.) भूपेन्द्र जैन एवं श्रीमती कृष्णा चौहान (माध्यमिक-प्रथम) ने किया।
प्रथम सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी (गर्ल्स), द्वितीय जूनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी (गर्ल्स) तथा तृतीय स्टूडेंट पुलिस केडेट (गर्ल्स) को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्यपाल का राज्य की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) नारायणसिंह ने किया। समूचे समारोह का सफल एवं प्रभावी संयोजन श्रीमती पार्वती कोटिया, जितेन्द्र भट्ट एवं आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक राजेन्द्र सेन ने किया।
मुख्य अतिथि के मुख्य समारोह स्थल पहुंचने पर जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने अगवानी की।
सेना की शस्त्रा प्रदर्शनी बनी आकर्षण:-
समारोह स्थल पर जिला कलक्टर की पहल पर प्रथम बार सेना की ओर से शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रभारी कर्नल वी.एम.जाड़ेजा, एडीएम कमांडेंट (एकलिंगगढ़ छावनी) ने बताया कि 30वीं इंफेन्ट्री बिग्रेड के कमांडर ब्रिगेडियर हर्षवर्द्धनसिंह के निर्देशन में 7वीं बटालियन सिख लाइट इन्फेन्ट्री की ओर से युद्ध के दौरान इस्तेमाल होने वाले हथियारों का प्रदर्शन किया गया। आम जन देर तक इस प्रदर्शनी को निहारते रहे। प्रदर्शनी स्थल पर ही सेना का बैंड प्रदर्शन भी आकर्षण का केन्द्र रहा।
झांकियों ने दर्शाया विकास:-
विभिन्न 31 विभागों/संस्थानों ने अपनी झांकियों के प्रदर्शन से विकास को दर्शाया। जिसमें कई झांकियों का जीवंत प्रदर्शन काबिले तारीफ था। इन झांकियों ने जहां सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का परिचय दिया वहीं इसमें शामिल जन जागरुकता, शिक्षा चेतना, भ्रष्टाचार का विनाश जैसे पहलुओं ने दर्शकों को रोमांचित किया।
झांकियों के परिणाम:-
इन झांकियों में संयुक्त रूप से प्रथम दो झांकियां रहीं जिनमें एसआईईआरटी तथा महिला अधिकारिता तथा संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान पर भी दो झांकियां टीआरआई तथा निर्वाचन एवं जिला साक्षरता की मतदाता जागरुकता आधारित रही।
झांकियों का शहर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर हुआ स्वागत:-
महाराणा भूपाल स्टेडियम पर मुख्य समारोह के पश्चात शहर के प्रमुख मार्गों पर गुजरी झांकियों का आम जन उत्साह के साथ स्वागत किया। शहर के विभिन्न चौराहों पर आग्रिम संगठनों ने पुष्प वर्षा की और अल्पाहार वितरित किया गया। इनमें समाजसेवी गणेशलाल डागलिया, पारस सिंघवी, रोशनलाल जैन आदि ने विशेष भूमिका निभायी।
समारोह में उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा, महापौर श्रीमती रजनी डांगी, प्रमुख शासन सचिव(चिकित्सा) डॉ.सुबोध अग्रवाल, आरएसएमएम के प्रबंध निदेशक अशोक भंडारी, डीआईजी(जेल) शिवलाल जोशी, पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा, जिला परिषद के सीईओ अबरार अहमद, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) मो.यासीन पठान, समाजसेवी कैलाश मानव, आकाशवाणी के उप महानिदेशक माणिक आर्य, मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ अधिकारी एवं छात्रा-छात्राएं मौजूद थे।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find your perfect match utilizing the best bbw hook up app

Find your perfect match utilizing the best bbw hook...

Benefits of same sex marriage immigration

Benefits of same sex marriage immigrationThere are advantages to...

Make the most of one’s bisexual party experience

Make the most of one's bisexual party experienceWhen planning...

Connect with strangers around the world with global chat

Connect with strangers around the world with global chatGlobal...