मोहम्मद फारुख सिंधी को निर्वाचन का उत्कृष्ठ कार्य करने पर मिला सम्मान
उदयपुर, भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मनाये जाने वाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम जिला स्तर पर सुखाडिया रंगमंच, नगर निगम, उदयपुर में समारोहपूर्वक मनाया गया।
जिला निर्वाचन अनुभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलवाई। जिला कलक्टर ने लोकतन्त्र में युवाओं की भागीदारी एवं निर्वाचन की महत्ता पर प्रकाश डाला।
जिला कलक्टर ने समारोह के दौरान निर्वाचन अनुभाग से मोहम्मद फारूख सिन्धी, राकेश कुमार जादू, कार्मिक प्रकोष्ठ में चन्द्रवीर सिंह, विनय गहलोत, स्वीप प्रकोष्ठ में प्रदीप कुमार शर्मा व महेन्द्र समदानी, मतपत्र प्रकोष्ठ में रमेश कालरा, निर्वाचन स्टोर अनुभाग में मन्जुर अहमद, डाक मतपत्र प्रकोष्ठ से प्रदीप साहीवाल, व्यय नियन्त्रण प्रकोष्ठ में यशपाल गट्टानी, विधानसभा 152-उदयपुर ग्रामीण में अजीज खंा पठान, शैलेन्द्र पाटीदार, दीपक जैन, सलीम अख्तर, जय शंकर शर्मा, विधानसभा 153-उदयपुर में कमलेश कुमार शर्मा, मनीश मोबारसा, श्रीमती विद्या चौहान, श्रीमती सरोज जैन, दिलीप सिंह मेहता को समानित किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुश्री भव्यता चौहान, मीरां कन्या महाविद्यालय व द्वितीय पुरस्कार अर्शीखान, कला महाविद्यालय, को दिया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुश्री राजकुमारी आमेटा, मीरा ंकन्या महाविद्यालय व द्वितीय पुरस्कार सुश्री मुक्ता शर्मा मीरां कन्या महाविद्यालय को प्रदान किया गया।
इसी प्रकार विद्यालय (सीनि. सैकण्डरी) स्तर- भाषण प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार सुश्री चारूल मेहता गुरूनानक पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 तथा द्वितीय पुरस्कार सुश्री प्रियन्का कलाल, राबाउमावि रेजीडेन्सी तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुश्री नीलम चौहान राबाउमावि रेजीडेन्सी व द्वितीय पुरस्कार सुश्री मनीषा टांक गुरूनानक पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 को दिया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मिला सम्मान ।
Date: