पूर्व में पांच आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
उदयपुर। ऋ षभदेव क्षेत्र से एक किशोरी का अपहरण कर उसे गुजरात में बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी रोबिया निवासी रमेश पुत्र नानजी डामोर और प्रवीण पुत्र संग्राम मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों आरोपी लंबे समय ने फरार चल रहे थेे। गौरतलब है कि बिलख गड़ावत निवासी एक व्यक्ति ने अप्रैल माह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री स्कूल गई थी, जो शाम तक वापस नहीं लौटी। इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके जांच करते हुए किशोरी की कॉल डिटेल के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी। पता चला कि उक्त किशोरी का अपहरण करके उसको गुजरात में बेच दिया गया है। इस पर पुलिस ने ऋषभदेव निवासी कमलेश पुत्र लक्ष्मणनाथ जोगी, विशनगर गुजरात निवासी रोहित उर्फ रघु पुत्र अरविंद भाई पटेल, भहेणा डूंगरपुर हाल लोदरा गुजरात निवासी रणछोड़ पुत्र नाथा मीणा, गरनाला निवासी हीरालाल पुत्र मनजी मीणा और मंजू पत्नी ईश्वर डामोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि इस मामले में रमेश पुत्र नानजी डामोर और प्रवीण पुत्र संग्राम मीणा भी शामिल है। पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। बेची गई किशोरी अब तक बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों से किशोरी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
किशोरी को गुजरात बेचने के दो आरोपी गिरफ्तार
Date: