उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के उत्तराधिकारी अरविंदसिंह मेवाड़ के सुपुत्र लक्ष्यराजसिंह और बोलंगीर राज परिवार की राजकुमारी निवृत्ति कुमारी सिंह देव की शादी का भव्य आशीर्वाद समारोह शुक्रवार को यहां शिकारबाड़ी में संपन्न हुआ। इसमें देश-विदेश के मेहमानों के साथ नगर के सभी तबकों और वर्गों के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। स्नेह भोज में षट् रस व्यंजनों के साथ मनचाही मदिरा भी परोसी गई थी। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मंत्री बीना काक, मांगीलाल गरासिया, लक्ष्यराजसिंह के सास-ससुर, संगीता देव और कनकवद्र्धनसिंह देव, नेपाल राजपरिवार के ज्ञानेंद्र वीर विक्रमदेव तथा बड़ौदा, जयपुर, जोधपुर आदि राज घरानों के प्रतिनिधि भी नवदंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे। जयपुर, दिल्ली और मुंबई में मौसम खराब होने से राज्यपाल मार्गेट अल्वा सहित कई सेलीब्रिटी को अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ी। मेवाड़ राज परिवार के सदस्यों ने सभी आमंत्रित अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। नवदंपती ने दिन में कैलाशपुरी जाकर एकलिंग नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। युवराज लक्ष्यराज और नववधू निवृत्ति कुमारी ने भट्टियानी चौहट्टा में कविराव मोहनसिंहजी की गली में राजपुरोहित के निवास पर जाकर अपनी कुलदेवी बायण माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर वर-वधू परंपरानुसार नंगे पांव थे।
शिकारबाड़ी में हुआ भव्य आशीर्वाद समारोह
Date: