उदयपुर, हाथीपोल थाना पुलिस ने मार्बल व्यवसायी के खिलाफ गलत माल देकर लाखों की धोखाधडी करने का मामलादर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हाथीपोल थाना पुलिस ने विनायक एक्सपोर्ट के बिजनेस मेनेजर अरविन्द नगर ग्लास फेक्ट्री निवासी नवीन शर्मा पुत्र गणेशलाल की रिपासेर्ट पर नाईयों का मोहल्ला तारा नगर चुरू स्थित किंग फिल्ड एक्सपोर्ट कंपनी के प्रोपराईटर चन्द्रन शुभकर पुत्र शुभकरण के खिलाप* मामला दर्ज करवाया। कि मार्बल खरीदने के लिए आरोपी से संपर्क किया। जहां दोनों पक्षों के बीच डिलींग तय होने पर २१ लाख रूपये का मार्बल खरीदने का आर्डर दिया तथा १३ लाख का भुगतान किया बदले में आरोपी ने गलत माल भेज दिया। इस संबंध में सूचना करने पर आरोपी ने कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दिया। इसी तरह हिरणमगरी सेक्अर ९ सविना निवासी अनिल पुत्र ललित छाबडा ने कल्लेसात निवासी रिजवान मलिक खा पुत्र्र रिजवान मोहम्मद तथा सज्जन नगर निवासी मोहम्मद अमजद पुत्र मुबारिक हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि फेस बुक पर मित्रता होने पर रिजवान को आवश्यकता होने पर २५ अप्रेल १३ को ढेड लाख रूपये का भुगतान किया। बदले में उससे चेक व स्टाम्प लिया। कुछ दिनों बाद नकदी की मांग करने पर आरोपी के कहे अनुसार चेतक श्रीराम केफे पहुचा। जहां फ़ोटों कॉपी करवाने के बहाने आरोपी स्टाम्प व चेक लेकर फरार हो गए।
लाखों की धोखाधडी
Date: