उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, उदयपुर एवं राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के संयोजक डॉ. लाला राम जाट ने बताया कि कार्यशाला में व्याख्यानमाला, पोस्टर प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता प्राचार्य, प्रो. आर.बी.एस. वर्मा थें। उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा की रेड रिबन क्लब की स्थापना के पीछे युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान में भागीदारी को बढ़ाने तथा एच.आई.वी एड्स संक्रमण की रोकथाम का प्रचार-प्रसार करना हैं। सहायक आचार्य डॉ. वीणा द्विवेदी ने एच.आई.वी./एड्स संक्रमण के कारक तथा प्रभाव पर विस्तृत उद्बोधन दिया। पोस्टर प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया जिसमें 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीजो चिरामल, दूसरा स्थान शोभा गर्ग व हिना खान तथा तीसरा स्थान हिरांशी भटनागर व श्रद्धा शर्मा विजेता रहे हैं। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेन्द्र सिंह व समूह, द्वितीय स्थान सीजो व समूह, तृतीय स्थान उमा पालीवाल व समूह रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रो. भारतेन्दुनागर, सहायक रजिस्ट्रार चन्द्रशेखर द्विवेदी, डॉ. नवल सिंह, डॉ. सुनील चौधरी तथा सुश्री सीता गुर्जर उपस्थित थें।
रेड रिबन क्लब की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला
Date: