बेटे ने पूरे परिवार को तलवार से काट डाला

Date:

बुलंदशहर। नरौरा क्षेत्र के पिलखना गांव में हुए नरसंहार से जिला दहल उठा। दिल को दहला देने वाली घटना का दुखद और हैरतभरा पहलू यह है कि घर के चिराग ने ही वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार देर रात दस बजे बेटे ने अपने बाप, मां, भांजी, भतीजा, भाई और उसकी पत्नी को तलवारों से काट डाला।
वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देकर हत्यारोपी बेटा घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी लगाकर बाहर खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आइजी मेरठ जोन आलोक शर्मा के मुताबिक, वारदात की वजह संपत्तिविवाद माना जा रहा है। उधर, घर के अंदर खून से सने शवों को देखकर हर किसी का दिल दहल उठा।
समाचार लिखे जाने तक आइजी और एसएसपी कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थे। वहीं, लखनऊ से आला अधिकारी स्थानीय प्रशासन से पल-पल की जानकारी लेते रहे।
नरौरा थाना क्षेत्र के गांव पिलखना में ईट भ_ा स्वामी 85 वर्षीय मौसम खान का परिवार रहता है। गुरुवार को मौसम खान, उनकी पत्नी 80 वर्षीया असगरी, साठ वर्षीय बेटा शौकीन, उसकी पत्नी सन्नो, बेटा समद व मौसम की नवासी मुस्कान, दूसरा बेटा मोमीन और उसके पत्नी व बच्चे घर के अंदर मौजूद थे। परिवार के सभी सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे। देर रात करीब दस बजे मौसम का तीसरा बेटा अली शेर अपने बहनोई को छोडऩे के लिए बस स्टैंड चला गया। अली शेर कुछ देर बाद वापिस लौटा तो घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी लगी थी। अली शेर ने दरवाजा खोला तो घर का खूनी नजारा देखकर उसके पांव तले की जमीन खिसक गई। घर के अलग-अलग कमरों में सभी छह सदस्यों के खून से सने शव बिखरे पड़े थे। मौसम, असगरी, शौकीन, सन्नो, समद व मुस्कान को तलवारों से बेरहमी से काटा गया था। दूसरे बेटे मोमीन का परिवार गायब था, जबकि मोमीन घर के बाहर खड़ा था। अली शेर ने पुलिस को सूचना दी। छह कत्ल की वारदात से पुलिस विभाग में मेरठ तक हड़कंप मच गया। आइजी और एसएसपी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मोबीन को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान मोमीन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
ईट-भ_ा को लेकर है विवाद : मौसम के चार लड़के हैं। शौकीन, मोमीन, कल्लू और अली शेर। कल्लू परिवार सहित दिल्ली में रहता है। शौकीन, मोबीन और अली शेर के बीच भ_े को लेकर विवाद था। चार साल पहले तक शौकीन भ_ा चलाता था। उसके बाद मोमीन ने भ_ा चलाया। वर्तमान में भ_े की देखभाल अलीशेर कर रहा था। रात लगभग डेढ़ बजे पुलिस ने हत्यारोपी बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Benefits of same sex marriage immigration

Benefits of same sex marriage immigrationThere are advantages to...

Make the most of one’s bisexual party experience

Make the most of one's bisexual party experienceWhen planning...

Connect with strangers around the world with global chat

Connect with strangers around the world with global chatGlobal...