उदयपुर, । शहर के मधुवन क्षेत्र में ऑटोचालक व साथी सवारी से नकदी छीन ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के मधुवन क्षेत्र में सोमवार को ऑटो चालक व उसका साथी यात्री ईटाली वल्लभनगर निवासी अहमदअली पुत्र जमालुद्दीन की जेब से १५६०० रूपये की नकदी छिन ले गये। अहमदअली ने मधुवन स्थित कोटेक महिन्द्रा बैंक से ऋण लिया था। सोमवार को वह बैंक किश्त जमा करवाने गांव से उदयपुर सुरजपोल पहुच कर ऑटों में बैठ कर मधुवन पहुचा। जहां चालक को नकदी देने समय ज्यादा रकम देख कर चालक व उसका साथी नकदी छिन कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ऑटोचालक व साथी सवारी से छीन ले गये नकदी
Date: