उदयपुर, उदयपुर जिले के उपभोक्ताओं के लिये खाद्य विभाग द्वारा जनवरी से मार्च 2014 के लिए क्रमश: 1336 के.एल. केरोसिन प्रतिमाह आवंटित किया गया है।
जिला रसद अधिकारी (ग्रामीण) एन.के.कोठारी ने बताया कि लसाड़िया एवं सराडा तहसील क्षेत्र के लिए 46 किलोलीटर, ,ऋषभदेव, खेरवाडा एवं लसाड़िया के लिए 163, खेरवाडा व लसाड़िया के लिए 96, कोटडा एवं सराडा तहसील क्षेत्र तथा फतहनगर व कानोड पालिका क्षेत्र के लिए 234, गोगुन्दा, सराडा एवं लसाड़िया तहसील के लिए 232, झाडोल, लसाड़िया एवं सराडा के लिए 246, नगर पालिका भीण्डर एवं बडगॉव तहसील के लिए 100 तथा सलुम्बर तहसील एवं नगर पालिका सलुम्बर क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 209 किलोलीटर केरोसिन तेल का थोक विक्रेतावार आवंटन किया गया है। प्रवर्तन अधिकारी को जारी रोस्टर अनुसार तहसील व नगर पालिका क्षेत्र में बिना गैस कनेक्शन धारी को 3 लीटर केरोसिन आवंटन के निर्देश दिये गये है।
जनवरी से मार्च 14 हेतु 1336 के.एल केरोसिन आवंटित
Date: