उदयपुर, सामाजिक विज्ञान एंव मानविकी महाविद्यालय छात्रसंघ के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय झनकार उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को विश्वविद्यालय आडिटोरियम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा गिरधारी सिंह कुम्पावत ने बताया कि विभिन्न प्रतिशेगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे- रंगोली में गिररिराज मेघवाल, अशोक मेनारिया व संतोष भोई, फुड फेस्ट में मीना सुहालका, रितु माली व गुंजन, वाद विवाद में अरशी खान, मनीष कोठारी व कुशाग्र जैन, मेंहन्दी में हेमलता प्रजापत, कृतिका पुराहित व किरण छिपा, आशुभाषण में अरशी खान, मेघांशी जैन व महेन्द्र मीणा, कविता पाठ में नेहा चारण, पवन सेन व कुनिका, क्ले माडलिंग में रंजना जांगिड, पूजा प्रजापत व दीपिका पाराशर, फोटोग्राफी में प्रतीक जोशी, प्रेक्षिका दिवेदी व तोशीफ मोहम्मद, कोलाज में रंजना जांगिड, दीपिका पाराशर व प्रक्षिका दिवेदी, कार्टूनिंग में अशोक मेनारिया, प्रतीक जोशी व अमित सालंकी, फेस पेन्टिग में आफिया बन्दुकवाला, अमित सांलंकी व जयकुमार सेन, ओन द स्पोट पेन्टिंग में जय कुमार सेन, दीपिका पाराशर व पूजा प्रजापत, एकल नृत्य में निर्मल, पूजा प्रजापत व भावना सिसोदिया, एकल गान में मनीष आदिवाल, निधि व निलेश ने क्रमश: प्रथम दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कामेडी में दिलखुश व रोशनलाल ने पहला व दूसरा, समूह नृत्य में आशीष सालवी दल, मनीषा तनु दल व आजम के दल ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिन्स चौधरी ने अतिथियों का मार्ल्याण कर स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष विक्रम खटीक व दिनेश भोई ने भी सभी की अगवानी की। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो शरद श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
गुरुवार को आडिटोरियम में मिस एवं मिस्टर झनकार प्रतियोगिता के साथ ही फैशन स्टाइल प्रतियोगिता भी होगी।
झनकार में रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शक मन्त्र मुग्ध
Date: