उदयपुर, महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर सोनी चेनल पर प्रसारित धारावाहिक में अनावष्यक आपत्तिजनक अष्लील दृष्य संवाद देने वाले, बनाने वाले भारतीय सभ्यता व संस्कृति से खिलवाड़ करने वाले इस धारावाहिक पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान, उदयपुर शहर ने तुरन्त रोक लगाने की मांग की है। बुधवार को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की बैठक में अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने कहा कि वीर षिरोमणि महाराणा प्रताप का चरित्र देष के गोरवमयी अतीत का स्मरण कराता है। इस षिषाओं में आत्म विष्वास के ओज द्वीप तथा रक्तकणों का संचार करता है। अतः हमारी सभ्यता तथा संस्कृति को कलंकित करने वाले निर्माता निर्देषक पर अविलम्ब उचित कार्यवाही की जाए तथा इस धारावाहिक पर तुरन्त रोक लगाइ जाये। बैठक में पूर्व महामंत्री दिलीप सिंह बान्सी, महामन्त्री कुन्दन सिंह मुरोली, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहडा, संगठन मन्त्री चन्द्रवीर सिंह करेलिया, गोपाल कुवर भैरवी, दुल्हे सिंह देबारी, मानसिंह तितरडी, रणजीत सिंह सिहाड़ तथा भोपाल नोबल्स महाविद्यालय के अध्यक्ष राजदीप सिंह नेतावल ने कड़ा आक्रोष जताया है।
(डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत)अध्यक्ष
सोनी चेनल पर प्रसारित महाराणा प्रताप के धारावाहिक पर तुरन्त रोक लगाने की मॉंग
उदयपुर, सोनी चैनल पर रात 10.00 बजे प्रसारित महाराणा प्रताप धारावाहिक को तुरन्त रोक लगाने की मांग श्री राजपूत करणी सेना ने की है। करणी सेना के संभाग प्रभारी कुलदीप सिंह ताल ने कहा कि इस धारावाहिक में आपत्तिजनक अष्लील दृष्य संवाद दिखाये जा रहे है अतः मेवाड़ की सभ्यता तथा संस्कृति को कलंकित करने वाले निर्माता निर्देषक पर कड़ी कार्यवाही की जाए तथा इस धारावाहिक पर तुरन्त रोक लगाई जाए वरन् करणी सेना की ओर से मेवाड़ भर में आन्दोलन किए जाएंगे।
अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पाटिया, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह भीण्डर महासचिव भूपेन्द्र सिंह, डॉ. जयसिंह जोधा सहित कार्यकारिणी ने इस धारावाहिक पर तुरन्त रोक लगाने की मॉंग की है।
(कुलदीप सिंह ताल)
सम्भाग प्रभारी