अगर आप कैबल के जरिए टीवी देख रहे हैं और अभी तक सेट टॉप बॉक्स नहीं लिया है तो जल्दी कीजिए। ऎसा नहीं करने पर केबल प्रसारण 27 जनवरी तक पूरी तरह से बंद हो जाएगा। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को सेट टॉप बॉक्स के जरिए केबल चैनल पहुंचाने वाले सभी मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) को 27 जनवरी तक उपभोक्ताओं की जानकारी देनी होगी। अंतिम तिथि तक आवेदन फार्म नहीं देने वाले एमएसओ और उपभोक्ताओं की टीवी सिग्नल सेवा तत्काल बंद कर दी जाएगी।
देश के 38 और राजस्थान के दो शहर दायरे में
ट्राई ने सर्कुलर जारी कर सभी उपभोक्ताओं से आवेदन फार्म भरने व रसीद लेने की अपील की है। जबकि एमएसओ को फार्म जमा कराने के लिए पाबंद किया है। डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया में फेज 2 के तहत राजस्थान में फिलहाल जयपुर व जोधपुर इसके दायरे में है। दोनों ही जगह अगले सात दिन में एनालॉग सिग्नल सेवा पूरी तरह से बंद हो जाएगी। जबकि, देश में ऎसे चिन्हित शहरों की संख्या 38 है।
दिसम्बर के अंत तक पूरे देश में होगा लागू
बताया जा रहा है कि ब्रॉडकास्टर व मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों की दबाव में फेज दो में शामिल शहरों में एनालॉग सिग्नल बंद करने की तिथि तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। ट्राई के क्षेत्रीय सलाहकार आर.डी. आर्य ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सितम्बर तक फेज तीन में जिला व तहसील स्तर पर और दिसम्बर तक सम्पूर्ण देश में केवल सेट टॉप बॉक्स के जरिए ही टीवी चैनल देखे जा सकेंगे।
पैकेज सिस्टम करना होगा लागू
एनालॉग सिस्टम पूरी तरह से बंद होने के बाद सभी एमएसओ को डीटीएच सेवा देने वाली कंपनियों की तर्ज पर पैकेज सिस्टम लागू करना होगा। इसके तहत चार तरह के पैकेज तैयार किए जा रहे हैं। इनमें अमूमन पैकेज शुल्क 100, 180, 225, 270 रूपए रखा जाना है। 100 रूपए पैकेज में नि:शुल्क मिलने वाले चैनल,165 में कुछ मुख्य चैनल होंगे, लेकिन इसमें स्पोट्र्स चैनल नहीं होंगे। इसी तरह 225 रूपए में फैमिली पैक और 270 रूपए प्रतिमाह के पैकेज में में सभी तरह के चैनल्स देखे जा सकेंगे।