उदयपुर। उदयपुर के ‘सेराजेमञ्ज नि:शुल्क थैरेपी सेंटर पर विगत डेढ़ साल की अवधि में दो लाख 20 हजार से अधिक को नि:शुल्क थैरेपी का लाभ दिया जा चुका है। विगत एक वर्ष के दौरान 10 हजार से अधिक नए व्यक्तियों का पंजीयन सेंटर पर किया गया।
‘सेराजेमञ्ज के प्रबंधक निदेशक अध्यक्ष तुकाराम का बले ने बताया कि उदयपुर में 23 जुलाई 2012 को सेंटर की स्थापना के बाद प्रतिदिन दो वर्ष के ऊपर के सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को थर्मल एक्यूप्रेशर पद्घति से थैेरेपी दी जा रही है, जो नि:शुल्क है।
‘सेराजेमञ्ज की उदयपुर सहित देश में 400 शाखाएं क्रियान्वित हो रही है। उदयपुर में यूनिवर्सिटी रोड पर सहकारी थोक भंडार के ऊपर नौ प्लाजा हीराबाग कॉलोनी स्थल पर चल रहे इस थैरेपी सेंटर में 30 थैरेपी बेड्स पर हर आधे घंटे के अन्तराल में 15 चरणों में दी जा रही है।
‘सेराजेमञ्ज नि:शुल्क थैरेपी सेंटर से मिला 2.20 लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ
Date: