उदयपुर। अशोक नगर स्थित एक मंदिर के पुजारी ने नागदा ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों के खिलाफ हरे पेड़ काटने का मामला दर्ज करवाया है, जबकि समाजजनों ने साफ-सफाई की नीयत से पेड़ों की छंगाई करने की बात कही है। पुलिस के अनुसार अशोक नगर स्थित सांडेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी टीकाराम पुत्र लक्ष्मण पुरोहित निवासी दक्षिणी आयड़ ने के.के. शर्मा सहित कुछ लोगों के खिलाफ हरे पेड़ काटने का मामला दर्ज करवाया। पुजारी ने रिपोर्ट में बतया कि 14 जनवरी को मंदिर परिसर मे नागदा ब्राह्मण समाज के के.के. शर्मा सहित कुछ लोग आए और वहां पर कब्जा करने की नीयत से हरे पेड़ को काट दिया। विरोध करने पर पुजारी के साथ मारपीट भी की। गई। उधर दूसरे पक्ष का कहना है कि मंदिर में सफाई करने के लिए आए थे। उन्होने पेड़ों काटा नहीं बल्कि छंगाई की है। पुलिस ने पुजारी कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरे पेड़ काटने पर नागदा समाज के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Date: