उदयपुर. एसबीआई की मधुबन ब्रांच में काउंटिंग के दौरान नकली नोट पाए जाने का मामला सामने आया है। एसबीआई, मधुबन ब्रांच के सहायक बैंक प्रबंधक केवल चंद भंसाली ने रिपोर्ट दी है कि काउंटिंग के दौरान 45 सौ रुपए के नकली नोट पाए। इनमें 3 नोट हजार के और 3 नोट पांच सौ के हैं। एसआई दयालाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। ब्रांच में काउंटिंग के समय ये नोट पकड़ में आए हैं। ये नोट किसने जमा कराए, इसके लिए विभिन्न रिकॉर्ड की जांच करेंगे।
एसबीआई में आए 4500 रुपए के नकली नोट, तीन नोट हजार के और तीन नोट पांच सौ के
Date: