उदयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सेवा में अद्भूत शक्ति का समावेश होता है, जिससे न केवल जरूरतमंदों को लाभ मिलता है, वरन् संगठन व संस्था का चंहुमुखी विकास होता है। वे कल हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित लायंस सेवा सदन में आयोजित वल्लभनगर ओसवाल जैन कांफ्रेेंस उदयपुर के शपथ ग्रहण एवं नूतन वर्षाभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सेवा न केवल मानसिक संतुष्टि प्रदान करती है वरन् अलौकिक आनंद का भी अनुभव कराती है। समारोह के विशिष्ठ अतिथि लक्ष्मीलाल चोरडिय़ा थे, जबकि अध्यक्षता मदनलाल ओस्तवाल ने की। समाज एवं युवा गौरव सम्मान-वल्लभनगर ओसवाल जैन कांफ्रेंस उदयपुर के अध्यक्ष गुणवंत वागरेचा ने बताया कि कटारिया सहित अन्य अतिथियों ने समारोह में समाज सेवी एवं उद्योगपति हेमंत बोहरा को समाज गौरव एवं युवा उद्यमी व समाज सेवी हस्तीमल लोढ़ा को युवा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया।
सेवा करने से होता है संस्था का चहुंमुखी विकास: कटारिया
Date: