खुशमीत गिल उनके छह साल के गोद लिए बेटे अमोल का किरदार निभाएंगे
अमोलयह नया किरदार बालिका वधू परिवार में शामिल होने जा रहा है। छह साल का प्रशंसनीय बालक अमोल (बाल कलाकार खुशमीत गिल) धारावाहिक में प्रवेश करता नज़र आएगा। वह आनंदी और शिव का गोद लिया हुआ बेटा है। यह अमूल्य नाम उसकी ऑन स्क्रीन माता आनंदी ने दिया है।
होशियार और प्रसन्नचित खुशमीत गिल को आनंदी और शिव के बेटे का किरदार निभाने के लिए अनेक कलाकारों में से चुना गया है क्योंकि उसका व्यक्तित्व बहुत सराहनीय और प्रसन्नचित है। वह प्रशंसनीय छह साल के अनाथ लड़के का किरदार निभाएगा। दुर्भाग्य से वह गंभीर संधि शोथ से पीड़ित है।
बालिका वधू ने हमेशा से सामाजिक मसलों की वकालत करने में नए आयाम स्थापित किए हैं और इस प्रयास को जारी रखते हुए धारावाहिक अब गोद लेने की प्रथा पर प्रकाश डालते हुए नया मील का पत्थर तय करेगा। अभिभावक बनना किसी के भी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर होता है और भारतीय टेलीविज़न की सबसे प्रसिद्ध जोड़ी शिव और आनंदी ने न सिर्फ अपने जीवन में खुशियां लाने के लिए बल्कि छह साल के अमोल के लिए भी जीवन को खास बनाने के लिए इस चरण का अनुभव करने का फैसला किया। आनंदी का शिव के साथ दूसरा विवाह न सिर्फ उसके जीवन में बल्कि देशभर की महिलाओं के दिलों में भी दूसरे विवाह ने उत्साह का संचार किया था। अब धारावाहिक में यह सब दिखाने का लक्ष्य गोद लेने के अवसरों के बारे में जागरूकता फैलाना है।
बालिका वधू के जीवन में आने के बारे में खुशमीत गिल का कहना है, ”मुझे अभिनय से प्यार है और अमिताभ बच्चन मेरे प्रिय अभिनेता है। मैं सिद्धार्थ अंकल और तोरल आंटी के साथ काम करूंगा जो बालिका वधू में मेरे अभिभावक बने हैं। मैंने उनके साथ शूटिंग शुरू की और वे मेरे लिए बहुत अच्छे हैं – वे पहले दिन शूटिंग पर मेरे लिए चॉकलेट लेकर भी आए थे।”
बालिका वधू की आनंदी और शिव बढ़े अपने जीवन के अगले दौर की तरफ
Date: