उदयपुर. खाद्य सुरक्षा में भले ही राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने का प्रयास किया जा रहा हो, लेकिन राशन डीलर चालाकी से गड़बड़ी कर रहे हैं। गोवर्धन विलास क्षेत्र की दुकान नंबर 90 पर राशन डीलर दिसंबर का गेहूं वितरित कर रहा है और बदले में दो माह के राशन टिकट ले रहा है। यह क्षेत्र के सैकड़ों लाभार्थियों के साथ हुआ है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि राशन डीलर कालू राम की दुकान चलाने वाला देवीलाल क्षेत्र के लाभार्थियों को दिसंबर माह का गेहूं दे रहा है, बदले में दो माह के राशन टिकट ले रहा है। उसका कहना है कि नवंबर माह में बिना राशन टिकट के गेहूं दिए थे, जिसका टिकट अभी लेना है।
लाभार्थियों को छह माह के राशन टिकट ही मिले थे। अभी दो टिकट देने की स्थिति में किसानों के पास मई में गेहूं लेने के लिए टिकट नहीं बचेगा। ऐसे में डीलर द्वारा बड़ी मात्रा में कालाबाजारी होने की आशंका है। इस दुकान से 400 लाभार्थियों के लिए 85 क्विंटल गेहूं वितरित होने के लिए पहुंचा है।