उदयपुर| मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम उदयपुर के दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार मध्यान्ह 12.10 बजे विशेष वायुयान से महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचे। उनकी धर्मपत्नी सहित 23 सदस्यीय दल व अन्य अधिकारीगण भी उनके साथ हैं।
राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे हॉटल उदय विलास पहुंचे, इसके बाद वे नाव से होटल लीला पहुंचे। एयरपोर्ट पर नगर निगम महापौर श्रीमती रजनी डांगी, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर , देवस्थान आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश, प्रोटोकॉल आफिसर, स्थानीय निकाय उपनिदेशक दिनेश कोठारी, जिला पुलिस अधीक्षक महेश गोयल आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक, अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान, उपखण्ड अधिकारी भोजकुमार, सहायक देवस्थान आयुक्त प्रियंका भट्ट आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
पर्यटन स्थलों का करेंगे भ्रमण :- राष्ट्रपति मध्यान्ह पश्चात शहर की पिछोला झील, सहेलियों की बा$डी आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रात्रि विश्राम होटल लीला में करेंगे तथा 4 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे विशेष विमान से आगरा प्रस्थान करने का कार्यक्रम हैं।
मालदीव के राष्ट्रपति उदयपुर पहुंचे
Date: