लेकसिटी में गलन वाली सर्दी
उदयपुर। लेकसिटी में नए साल के साथ ही बढे सर्दी के तेवर ने गलन वाली सर्दी का अहसास करा दिया है। शहरवासियों को अब पैरों में गलन महसूस होने लगी है वहीं गुरूवार को दूसरे दिन भी शहर कोहरे की आगोश में रहा एवं ठंडी हवाओं के चलने के दिन मेें भी कंपकपी छूटती रही।
मौसम विभाग डबोक से मिली जानकारी के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान गुरूवार को १६.८ डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान ८.२ डिग्री ही बना हुआ है। बुधवार को जहां अधिकतम तापमान में करीब ६ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी एवं तापमान १४ डिग्री पहुंच गया था। आज तापमान में २ डिग्री की वृद्घि दर्ज की गई परन्तु आसमान में बादल छाए रहने से सूरज की रोशनी भी लुकाछिपी करती रही। दिन में भी लोग सर्दी से बेहाल दिखे। जब कभी बादल छठे सूूर्य देवता ने अपने दर्शन दिए परन्तु धूप में तेजी नहीं होने से सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिल सकी। वहीं तेज हवाओं के साथ ही शहर में चारों ओर कोहरा छाया रहा। शाम होते ही स$डके विरान होने लगी वहीं लोग सर्दी से जुगत में लगे रहे।
Date: