उदयपुर। वादी-ए-मस्तान हजरत अब्र्दुरऊफ , मस्तान बाबा का १६वां उर्स कुल की रस्म के साथ बुधवार को सम्पन्न हुआ।
मस्तान बाबा ट्रस्ट के सदर मजीद खान ने बताया कि इस चार दिवसीय उर्स के चौथे दिन प्रात: ११ बजे से दरगाह परिसर में कव्वालियों का दौरा शुरू हुआ जो कि कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ। उर्स में शिरकत करने आए कव्वालों ने महपि*ले समां ने एक से ब$ढकर कव्वाली पेश की। दोपहर करीब २.१५ बजे कव्वालों ने रंग पढा इसके बाद कुल की प*ातेहा हुई। अंत में देश में अमन चैन, भाईचारा एवं खुशहाली की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर राजनगर से आए मोहम्मद इस्हाक ने दरगाह कमेटी के कार्यों एवं उनके हौंसले की भी दुआ प*रमाई। प*ातेहा के बाद सलातो सलाम भी प$ढी गई। कुल की प*ातेहा के बाद कमेटी के सदस्यों की दस्तारबंद की गई एवं कुल की प*ातेहा के शामिल हुए लोगों ने कुल के छींटे लिए।
इस चार दिवसीय उर्स के समापन पर शहर एवं बाहर से आए कई अकीदतमंदों ने मस्तान बाबा की मजार पर अकीदत के पू*ल एवं चादरें पेश की। वहीं एक-दूसरे के गले लगकर उर्स की बधाई दी।
कुल की फातेहा के साथ मस्तान बाबा का उर्स सम्पन्न
Date: