श्रद्धालु शराबियों पर भारी मंगली अमावस्या का न्यू इयर

Date:

Happy-new-year-2014-clipart-free

उदयपुर। श्रद्धालु शराबी आज थर्टी फस्ट की पार्टी मनाने को लेकर असमंजस में हैं। कुछ का मन कर रहा है कि आज पार्टी करें या नहीं, या फिर रात १२ बजे बाद मूड बनाए। कई शराबी तो आज भगवान को क्रएस्क्यूज मी प्लीज…ञ्ज तक कहने का मन बना चुके हैं, क्योंकि आज मंगलवार होने के साथ ही अमावस्या भी है, जो श्रद्धालु शराबियों के लिए समस्या बन गई है। यहां यह बताना जरूरी है कि थर्टी फस्र्ट की रात पार्टी मनाने के लिए कई दिन पहले से ही शराबी-कबाबी अपनी योजना बनाने लगते हैं। ये शराब की ब्रांड से लेकर खाने के मेनू और वेनू (पार्टी का स्थान) तय करने में जुटे रहते हैं। आम शराबी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शराब पीने और मांसाहार के सेवन से बचते हैं। वार विशेष को अवतार विशेष या भगवान का दिन मानकर शराब पीने या मांस खाने से बचने की इच्छा इस बार थर्टी फस्र्ट को क्रमंगलवारञ्ज के कारण तार-तार हो गई। मंगलवार को पवन पुत्र हनुमान की विशेष पूजा की जाती है। वहीं मंगलवार को कई लोग व्रत भी रखते हैं। इस बार थर्टी फस्र्ट को मंगलवार के दिन अमावस्या के कारण लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी है। ऐसी मान्यता भी है कि अमावस्या की रात वाहन बहुत संभालकर चलाना चाहिए, क्योंकि हादसों का डर रहता है। कुल मिलाकर इस वर्ष मंंगलवार और अमावस्या ने थर्टी फस्र्ट मनाने वाले मस्तीबाजों को दुविधा में डाल दिया है।
रातभर रहेगी पार्टियों की धूम

download
शहर की होटलों सहित आस-पास के गांों में संचालित होटल एवं रिसोर्ट में नव वर्ष के स्वागत के लिए आज की रात पार्टियों की जबरदस्त धूम रहेगी। वहीं नववर्ष के जश्न के नाम पर विदेशी मेहमानों के लिए झील किनारे रूफ टॉप होटलों में आयोजित होने वाली पार्टियां में शराब और नशीली वस्तुओं पर अंकुश के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।
नव वर्ष पर शहर में कई जगह आयोजन होंगे। कालबेलिया नृत्य की भी धूम रहेगी। पार्टियों में बदमाशी करने की नीयत से आने वाले शराबियों व मनचलों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया है।
पुलिस के जवानों की अलग-अलग टीमें मुख्य बाजार समेत पार्टी स्थलों के आस-पास तैनात की जाएगी।
साथ ही विशेष नाकाबंदी भी की जाएगी। आयोजकों को रात 10 बजे बाद लाउड स्पीकर पर तेज साउंड का उपयोग नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...