उदयपुर। आकाशवाणी उदयपुर का वर्ष 2013 बहुत उपलब्धि मूलक रहा हैं जिसमें कार्यक्रम अनुभाग के कुछ कलाकारों तथा कुछ अधिकारियों को पदोन्नति तथा उच्च श्रेणी प्राप्त हुई है।
उप महानिदेशक श्री माणिक आर्य ने बताया कि आकाशवाणी उदयपुर के दो प्रसारण निष्पादक के.सी. मीणा तथा विनोद शर्मा को महानिदेशालय द्वारा कार्यक्रम अधिकारी के पद पर पदोन्नति देकर उदयपुर आकाशवाणी में ही पद स्थापित किए गये है।
आकाशवाणी उदयपुर के वरिष्ठ उद्घोषक दीपक मेहता राज्य स्तरीय क्रिकेट कॉमेन्टेªटर के ऑडिशन में महानिदेशालय आकाशवाणी दिल्ली द्वारा अनुमोदित किए गये है, आकाशवाणी उदयपुर के ग़ज़ल गायक डॉ. प्रेम भंडारी को महानिदेशालय के म्युज़िक ऑडिशन बोर्ड ने ए श्रेणी गायक के रूप में मान्यता प्रदान की है, यहां के क्लेरियोनेट वादक मीठालाल वर्मा को ए श्रेणी तथा ग़ज़ल गायक डॉ. देवेन्द्र हिरण को बी-हाई श्रेणी प्रदान की गई है।
इस उपलब्धि पर नगर के कलाकारों तथा खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आकाशवाणी को बधाई दी है।
दीपक मेहता राज्य स्तरीय क्रिकेट कॉमेन्टेटर
Date: